Jalandhar News: जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर जी चौक के नजदीक खुले ढाबा में बबाल मच गया। दरअसल, इस ढाबे का नाम नानक नाम से रखा गया था और उसमे शराब और चिकन परोसा जा रहा था। जिसके बाद सिख जथेबंदियो द्वारा हंगामा किया गया और मौके पर पुलिस को भी वह बुलाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक चौक के पास मौजूद ढाबा का नाम नानक रखा गया था और लोग पास में मौजूद ठेके से शराब लेकर ढाबे में बैठकर चिकन खा रहे हे साथ ही ढाबे में चिकन के साथ अंडे भी परोसे जा रहे थे। जब यह बात जथेबंदियो को पता लगी तो वहां हंगामा किया गया।

वहीं ढाबे में मौजूद महिला ने माफ़ी मांगी और कहा की यह नाम मेरे बेटे का है इसीलिए नानक के नाम पर ढ़ाबे का नाम रखा गया था। जिसके बाद जथेबंदियो ने नानक नाम के पोस्टर को फाड़ दिया और कहा की यह हमारे गुरु जी की बेअदबी की गई है। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और ढाबे के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है।

Share.
Exit mobile version