Punjab: खन्ना में नगर कौंसिल के प्रधान और कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह लद्धड़ के उत्तम नगर स्थित घर में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। हालांकि उक्त छापेमारी किस मामले में की गई, इस बारे अभी कोई जानकारी सांझा नहीं की गई।

पुलिस का Action, कांग्रेस नेता के घर पड़ी Raid

उधर, छापेमारी के बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। इस छापेमारी का कमलजीत सिंह लद्धड़ के परिवार और कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया। छापेमारी का पता चलने पर कुछ देर बाद पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली भी अपने साथियों सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छापेमारी करने आए SHO हरदीप सिंह से पूछा कि किस मामले में पुलिस अध्यक्ष को तलाश रही है। उन्होंने कहा कि कमलजीत सिंह लद्धड़ के परिवार को परेशान किया जा रहा है। छापेमारी टीम कुछ जवाब नहीं दे सकी और मौके से लौट गई। पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने उक्त घटना की निंदा की है।

Share.
Exit mobile version