Public Updates ( काजल तिवारी ) -: ई – रिक्शा में सवारी करने वालो के लिए बड़ी खबर सामने आई है | पंजाब के अमृतसर में कोलकाता से नया वर्ष मनाने आए टूरिस्टों से लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा में सवार तीन टूरिस्टों को किसी सुनसान जगह लेजाकर उन्हे हथियार दिखा के उनके साथ लूटपाट की |
थियार दिखाकर उनके मोबाइल छीन लिए व उनके फोन के जरिए बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपए निकाल लिए। बी डीविजन थाना की पुलिस ने पीड़ितों के बयानों पर अज्ञात ई-रिक्षा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आसपास के सी.सी.टी.वी. की जांच की जा रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।
लूट का शिकार हुए पीड़ित शिव चहल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोलकाता से अपने दो अन्य साथियों के साथ न्यू इयर मनाने के लिए श्री दरबार साहिब घूमने के लिए आए थे। जब वे अमृतसर के रेलवे स्टेशन से उतरे तो उन्होंने एक ई-रिक्षा वाले को हायर किया। उसने बताया कि जब वे रास्ते में जा रहे थे कि रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा गलत रास्ते से लेते हुए एक सुनसान जगह पर रोक दिया।
जहां उसने तेजधार हथियार दिखाकर तीनों के मोबाइल छीन लिए और वहां से भाग गया। उन्हें बाद में यह भी पता चला कि आरोपी ने उसके मोबाइल के जरिए 3 लाख की रकम भी निकलवा ली है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।