Public Updates ( काजल तिवारी ) -: शिरोमणि अकाली दाल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने प्रधामंत्री नरेंदर मोदी से 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी निकाले जाने के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है |
Advertisement
आपको बता दे की 26 जनवरी को होने वाली परेड में पंजाब की झांकी को बाहर निकाल दिया गया | जिसके बाद CM मान ने भी एतराज जताया था जिसके बाद अब सुखबीर बादल ने भी ट्वीट कर PM मोदी जी से अपील की है की हमारे झांकी के बिना कैसे ये महोत्सव सम्पन हो सकता है |
हमारे शहीद जिन्होंने भारत की भूमि के लिए बलिदान दिए है हमारे महान गुरुओ, साहिबजादे और हमारे असंख्य नायको सरदार भगत सिंह , सरदार करतार सिंह सराभा , सरदार उधम सिंह , लाला लाजपत राय की सहादत को उजागर किए बिना कैसे कार्यक्रम पूरा हो सकता है | सुखबीर बादल ने इसका जवाब माँगा है |
Advertisement