Public Updates ( काजल तिवारी )-:  केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास फंड (आर.डी.एफ.) की बकाया 5 हज़ार 637 करोड़ रुपये की राशि जारी न करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा और बोले की फंड न मिलने की वजह से गांव के निर्माण में रुकावटे आ रही है |

आपको बता दे की मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में राज्यपाल से अनुरोध किया है कि केंद्र को यह फंड पंजाब को देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर राज्यपाल से इस मुद्दे को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि फंड जारी न होने के कारण गांवों का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। इसलिए राज्यपाल उक्त मामला केंद्र के समक्ष उठवाकर फंड जारी करवाएं।

गौरतलब है कि राज्यपाल का कहना था कि मुख्यमंत्री मान उनके पत्रों का जवाब नहीं देते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मान पहले भी राज्यपाल को कई पत्र लिख चुके हैं और यह उनका लिखा छठा पत्र है, जिसमें उन्होंने पंजाब को केंद्र से फंड दिलाने की बात कही है।

 

Share.
Exit mobile version