Public Updates ( काजल तिवारी ) -: प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने सोमवार को गाँधी जयंती पर राजघाट पर महात्मा गाँधी जी को श्रंद्धाजलि दी | PM मोदी ने आज X पर पोस्ट में कहा की महात्मा गाँधी का प्रभाव वैश्विक है , साथ ही उन्होंने गाँधी जी के सपनो को पूरा करने की दिशा में काम करने का भी आग्रह किया |

प्रधानमंत्री जी बोले गाँधी जयंती के इस विशेष अवसर पर मै गाँधी जी को नमन करता हु | उनकी शिक्षाए हमारे मार्ग को रोशन करती रहती है | महात्मा गाँधी का प्रभाव वैश्विक हो ,जो पूरी मानव जाती को एकता और करुणा का भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है | हम हमेशा उनके सपनो को पूरा करने की दिशा में काम करते रहेंगे |

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हे याद किया | पीएम ने ट्ववीट कर कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण और उनकी सादगी , राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान ,जय किसान’ का प्रतिष्ठित आव्हान आज की पीढ़ियो को प्रेरित करता है |

जन्म दिवस

2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में जन्मे थे ‘महात्मा गाँधी जी, महत्मा गाँधी’ या ‘मोहनदास करमचंद गाँधी’ ने अहिंसा प्रतिरोध अपनाया और औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वंत्रता संग्राम में सबसे आगे थे | आपको बता दे की 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ था |इन्हे प्यार से ”बापू” के नाम से जाना जाता था

Share.
Exit mobile version