Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर भारतीयों के लिए अब इस देश में आप बिना वीजा के कर सकते है प्रवेश | आइये बताते है कैसे |

आपको बता दे की मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने एक दिसंबर से भारतीय एवं चीनी नागरिको को 30 दिन का वीजा मुक्त प्रवेश दिया है | इसके साथ ही आपको बता दे की थाईलैंड और श्री लंका ने भी देश पर्यटन की संख्या को बढ़ाने ने के लिए वीजा मुक्त की घोषणा की थी |

भारतीय अब बिना वीजा के जा सकते है इस Country में

इसके साथ ही इब्राहिम ने कहा की वर्तमान में खाड़ी देशो और तुर्किया एवं जॉर्डन सहित अन्य पश्चिम एशिया देशो को यह सुविधा प्राप्त है और अब यह भारत और चीन को भी है | इसके साथ ही आपको बता दे की वीजा की छूट के बाद यात्रियों की पहले कड़ी चेकिंग होगी फिर एंट्री मिलेगी |

इसके साथ ही आपको बता दे की यदि किसी व्यक्ति का अपराध रिकॉर्ड है या आतंक का खतरा है तो उस व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा | मलेशिया में आने वाले विदेशी पर्यटक की संख्या के मामले में भारत शीर्ष देशो में शामिल है |

Share.
Exit mobile version