Public Updates ( काजल तिवारी ) -: Mp:  मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आर्थिक राजधानी इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में छुटपुट विवाद देखने को मिले एक ऐसा ही मामला गौतमपुरा बूथ से सामने आया है | जहा पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के नेताओ पर आरोप लगाया कि वह फर्जी मतदान करवा रहे है | इसके बाद वहा पर कार्यकर्ताओ ने जमकर हगामा किया मौके पर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस ने स्थिति को संभाला इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा |

आपको बता दे कि पूरा मामला इंदौर के पड़रीना थाना क्षेत्र के विधानसभा तीन के गौतम पुरा बूथ का है जहा भाजपा कार्यकर्ताओ को सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यताओ द्वारा फर्जी वेटिंग कराई जा रही है |

किसी के पास परिचय पत्र नहीं है इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओ ने जमकर हगामा किया जैसे ही इसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर को लगी वह और क्षेत्र का पुलिस बल मौके पर पहुंचाया और स्थति को संभाला पूरी जांच करने के बाद पूरी स्थिति सामान्य पाई गई |

उसके बाद कई कार्यकर्ताओ वहा पर हगामा कर रहे थे | जिसको लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया गया रिटर्निंग अधिकारी ने बताया की जो शिकायत मिली थी वह गलत पाई गई है | मतदान चुनाव आयोग के नियमो के अनुसार की कराया गया है |

Share.
Exit mobile version