Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी सहित आज अमृतसर में पहुंचे | मिली जानकारी के नुसरा सांसद संजय सिंह एक मानहानि केस को लेके पहुंचे है |

गौरतलब है कि 2016-17 में बिक्रम मजीठिया ने ड्रग्स मामले में टिप्पणी करने पर सांसद संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था | आज इस केस में संजय सिंह को तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा में जम्मू तवी ट्रैन से अमृतसर लेकर पहुंची |

जिसके बाद आपको बता दे की अरविंद केजरीवाल इस केस से बाहर निकल गए पर संजय सिंह के खिला केस चल रहा था | इस केस में आज सुनवाई हुई जिसमे बिक्रम मजीठिया भी मौजूद रहे अदालत के बाहर संजय सिंह के एडवोकेट परमिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि आज सुनवाई मांननीय सीजेएम की अदालत में होगी जिसमे संजय सिंह व बिक्रम मजीठिया दोनों उपस्थित रहे | इस केस की अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर को है | बता दे संजय सिंह एक्सइज मामला में तिहाड़ जेल में बंद है जिन्हे प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर लाया गया है |

Share.
Exit mobile version