Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  वैसे से कहने के लिए टेक्नोलॉजी रिवॉल्यूशन की वजह से हमारी जिंदगी आसान बन गई है, क्योंकि मशीन की मदद से घंटो का काम मिंटो में हो जाता है, इसके बावजूद लोग पहले के मुकाबले ज्यादा गमजदा नजर आने लगे है काम के भागदौड़ हो या रिलेशनशिप की दिक्कते काफी लोग इन चीजें से दुखी है। ऐसे में ज्यादा तर लोग SAD सांग सुनने लग जाते है। जिससे की वो खुद को और दुखी कर लेते है। ऐसे में खुश रहने का कोई तरीका होना चाहिए।

https://x.com/Himanshutyg_ifs/status/1742012186170679325?s=20

इंडियन फॉरेसेट सर्विस के ऑफिसर हिमांशु त्यागी ( (Himanshu Tyagi IFS) सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर अक्सर किसी टॉपिक अपनी राय देते हैं।

हाल मे ही उन्होंने खुश रहने के तरीके बताए हैं. उन्होंने लिखा, ‘खुशी आपकी मानसिकता पर निर्भर करती ह। आपके नजरिए पर निर्भर करता है. एक जागरूक इंसान के लिए, दुनिया में सब कुछ खुशी देग। हालांकि, एक अनअवेयर पर्सन के लिए स्वर्ग भी नर्क है ।

हिमांशु त्यागी ने कहा, ‘छोटी-छोटी चीजें काफी ज्यादा खुशियां दे सकती हैं, आपको खुश रहने के लिए अरबपति या सिविल सर्वेंट होने की जरूरत नहीं है खुशी खुद के अंदर मौजूद होती है। कितनी अजीब बात है, कि हम बाहरी दुनिया में खुशी की तलाश करते हैं, लेकिन ये हमारे अंदर ही है. हम बिना अपने घर में तलाश किए दुनिया घूमते हैं।

https://x.com/Himanshutyg_ifs/status/1742012194638971289?s=20

आईएफएस हिमांशु त्यागी आगे लिखते हैं कि अगर आपको अपने जीवन में खुश रहना है तो नीचे लिखी कुछ बालों को ट्राई कर सकते हैं, जैसे-

1. लोगों को ‘शुक्रिया’ कहें
2. दूसरों पर न हसें
3. हर हर मदद की सराहना करें
4. मौकों पर फोकस करें, परेशानियों पर नहीं
5. देखें कि क्या अच्छा है. न कि क्या बुरा है
6. शांत रहें, खुद का विश्लेषण करें
7. जितना मुमकिन हो, दूसरे की मदद करें

 

Share.
Exit mobile version