Lifestyle  Public Updates tv  Side effects of tea and biscuits: जब एक बच्चे का जन्म होता है तो उसको पहले माँ का दूध पिलाया जाता है। बच्चे को 6 महीने तक माँ का दूध पिलाना होता है। जिसके बाद फिर माता-पिता बच्चे को फ्रूट्स और दाल आदि ठोस पदार्थ खिलाते हैं। बच्चों को प्रॉपर हेल्दी और पौष्टिक खाना खिलाने से ही उनकी ग्रोथ होती हैं। लेकिन कुछ मता-पिता बच्चों को चाय पिलाने लग जाते है कभी बिस्कुट चाय में डूबा कर खिला देते हैं। डॉ. का मानना है की चाय और बिस्कुट दोनों ही बच्चों की सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं। आइए जानते है की चाय पिलाने से बच्चो को कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

Side effects of tea and biscuits

चाय पीने से बच्चों का डाइजेस्ट सिस्टम कमजोर होता हैं। कब्ज से जूझना पड़ता है पेट में गैस बनने का खतरा रहता है। जिससे की दर्द होने लग जाती हैं। बच्चों को चाय पीने से नींद नहीं आती है और चंचलता रहती है फुल डे इधर उधर करते है और आयरन के एब्जॉर्ब्शन में रुकावट पैदा हो सकती है।

शरीर के इन गंदे अंगो को साफ़ करना है जरुरी, नहीं तो हो सकता है फंगल इन्फेशन

Side effects of tea and biscuits

इसके साथ ही बता दे की बिस्कुट में सोडियम बेंजोएट भी होता है जिससे बच्चों को DNA में नुक्सान पहुंचता हैं। वहीं बिस्किट में फ्लेवर डालने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें फेफड़ों की बीमारी और ब्रेन डैमेज भी कर सकती हैं।

चीनी और पाम ऑयल बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा ये बच्चों का पेट तो भर सकते हैं लेकिन इनसे कोई पोषक तत्व नहीं मिल पाता है। बिस्किट में प्रिजर्वेटिव्स कमर्शियल होते हैं, जो शरीर में मौजूद खून को खराब कर सकते हैं

Side effects of tea and biscuits

बिस्किट्स में बेकिंग सोडा डाला जाता है जिसकी वजह से नए जन्मे बच्चे टॉडलर को एसिड रिफल्कस जैसी परेशानिया हो सकती हैं। इसके साथ ही बिस्कुट में फ्लेवर डालने के लिए जो इस्तेमाल होता है उससे फेफड़ो कैंसर और ब्रेन डैमेज कर सकते है इसीलिए चाय और बिस्कुट से बच्चों को दूर रखें।

Stress को खत्म करने के लिए करें ये एक्सरसाइज

Share.
Exit mobile version