पंजाब के मौसम को लेकर अहम अपडेट सामने है। दरअसल, मौसम विभाग  IMD के अनुसार इस बार पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। विभाग के अनुसार पहाड़ों से ठंडी हवाओं के कारण पंजाब से लेकर हरियाणा तक के मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। लोगों ने तो अब AC चलाना बंद कर दिया है और पंखे के नीचे सो रहे है लेकिन सुबह पंखा भी बंद कर दिया जाता है।

Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार फिर से बारिश की संभावना है। वही अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही उत्तराखंड में शीतलहर दस्तक दे दिया था। वही सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड में और बद्रीनाथ में भी फ़र्फ़बारी हुई है। विभाग के अनुसार कुछ दिनों में पहाड़ो में बारिश हो सकती है। भारत अधिकतर राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही है।

Weather Update

वही बात करें पिछले साल की तो इस महीने में मौसम गर्म ही था और लास्ट दिसंबर में खूब ठंड पड़ी थी। लेकिन 2024 में मौसम ने बहुत जल्दी ही करवट ले ली है लगता है कुछ ही दिनों में स्वेटर निकालना पड़ेगा।

Weather Update
Share.
Exit mobile version