Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  ताज़ा खबर सामने आ रही कि पंजाब विधान सभा सेशन 20 वे 21 अक्टूबर को बुलाया जा रहा है | स्पीकर कुलतार संधवा द्वारा यह जानकारी सांझी की गई है | सूत्रों के अनुसार SYL का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है | इसे लेकर चर्चा की जा रही है | इसके अलावा आर डी एफ व स्पेशल सुरक्षा फाॅर्स को लेकर भी खींचातानी चल रही है |

आपको बता दे की वही स्पीकर संधवा का कहना है की पुराने सेशन की बैठक की जा रही है | इसकी मंजूरी इ लिए गवर्नर की जरुरत नहीं है | आपको बता दे की अगर नया सेशन बुलाना होता है तो गवर्नर की मंजूरी लेनी पड़ती है | इस स्पेशल सेशन में पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है | उन्होंने कहा किया विरोधियो को अपनी बात कहन्दे का पूरा मौका दिया जायेगा |

Share.
Exit mobile version