Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी ख़बर सामने आ रही है फिरोजपुर मंडल की तरफ से ट्रेनों में बिना टिकट के यात्रा करने वालो यात्रियों पर शिकंजा कस्ते हुए कमर्शियल विभाग टी तरफ से 2 करोड़ 39 लाख रुपए वसूल किये गए |

डिविज़नल रेलवे मैनेजर संजय साहू ने बताया की कमर्शियल विभाग की तरफ से रेलवे के रेवेन्यू को नुक्सान पहुंचने वालो पर विशेष नजर रही जा रही गई है | विभाग की टीमों ने अलग अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए 26711 यात्रियों को पकड़ कर उनसे किराया व जुर्माना वसूल किया गया |

उन्होंने यह भी बताया की पिछले साल इसी अवधि के दौरान वसूल की गई राशि के 19 प्रतिशत अधिक है | स्टेशन पर सफाई रहे और गन्दगी ना हो इसके लिए भी टीम लोगो क चेकिंग कर जागरूक करती है | और आपको बता दे की सितम्बर महीने में जो लोग गन्दगी फैलाते थे |

उनसे राशि ली जाती थी जिससे की 1 . लाख रुपए से अधिक वसूल किये गए | साहू ने बताया की यह चेकिंग जारी रहेगी ताकि लोग बिना टिकट के ट्रेवल नाह करे |साफ़ साफ़ सफाई का भी पूरा ध्यान रखे |

Share.
Exit mobile version