Public Updates ( काजल तिवारी ) -: एशियन गेम्स क्लोजिंग सेरमोनी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया प्लाट फॉर्म पर वायरल हो रही है | इसके अल्वा यूजर्स लगातार कमैंट्स कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है |
आपको बता दे की चीन मैडल टैली पर टॉप में रहा चीन के खिलाड़ियों ने 383 मैडल जीते | चीन के खिलाड़ियों ने 201 गोल्ड 111और सिल्वर 71 ब्रॉन्ज़ पर अपना कब्ज़ा जमाया |
चीन के बाद मैडल टैली में जापान दूसरे निम्बर पर रहा | जापान के 52 गोल्ड के अलावा 67 सिल्वर और 69 ब्रॉन्ज़ समेत 188 मैडल अपने नाम किया |
वही इस एशियन गेम्स में भारत के खिलाडिय ने शानदार प्रदर्शन किया | इस एशियन गेम्स में भारत के 107 मेडल्स जीते भारतीय खिलाडिय ने 28 गोल्ड , 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज़ के साथ जीत हासिल की |
भारतीय मेंस टीम्स के अलावा विमेंस टीम ने भी गोल्ड मैडल जीता है | और मेंस ने भी गोल्डमेडल जीता | जबकि भारतीय वूमेंस हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज़ नेदक पर कब्ज़ा बनाया |
इसके बाद साउथ कोरिया तीसरे नंबर पर रहा 42 गोल्ड , 59 सिल्वर और 89 ब्रॉन्ज़ मैडल जीता |