Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब के जिला पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही की बच्चो से भरी बस पलट गई है | यह घटना सुबह सुजानपुर रोड पर एक प्राइवेट बस पलटी है | आइए बताते है एक्सीडेंट का कारण |

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की बस को ड्राइवर तेज रफ़्तार में लेकर जा रहा था और ओवरटेक की कोशिश कर रहा था |  जिसकी वजह से संतुलन बिगड़ा और ड्राइवर संभाल नहीं सका जिसके चलते बस पलट गई और बबच्चो की आवाज सुन लोग भागे हुए आए और एक – एक कर बच्चो को बाहर निकलना शुरू किया | साथ ही बता दे की इस बस में नाह तो स्कूल नाम लिखा था और नाह ही कोई हिदायते और बस भी देखने में पुरानी लग रही |

बताया जा रहा है की तुरंत ही पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है फिलहाल बच्चो को गंभीर चोट नहीं लगी है | और स्कूल क सूचित कर दिया गया है अब स्कूल से भी पुलिस इस चीज का जवाब मांग सकती है की इसमे नाम क्यों नाह लिखा गया है |

Share.
Exit mobile version