Public Updates ( काजल तिवारी ) -: सबसे पहले आप सबको Public Updates tv की तरफ से दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाए, इस साल दिवाली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा | आइये अब बात करते है दिवाली के इस सुबह मुहर्त की जब आप श्री गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा कर सके |

दीपावली पर इस बार पूजा के लिए शाम 5 : 27 से रात के 10 :30 बजे तक सुबह एवं उत्तम मुहर्त है पूजा का ,इसके साथ ही आपको बता दे की दिवाली का त्यौहार पुरे 5 दिन मनाया जाता है इसकी शुरुआत 10 नवंबर धन तेरस से शुरू होकर 15 नवंबर भाई दूज तक समाप्त होगा |

दिवाली पर इस शुभ मुहर्त में करे पूजा

धन तेरस की बहुत मान्यता है भारत में इस दिन सोना, चाँदी, झाड़ू, बर्त्तन आदि की ख़रीदारी की जाती है और माँ लक्ष्मी को प्रसन किया जाता है | जैसे की सनातन और पुराणों की माने तो दिवाली श्री राम और माता सीता के अयोध्या वापिस आने की ख़ुशी में मनाई जाती है |

Share.
Exit mobile version