Public Updates ( काजल तिवारी ) -: सबसे पहले आप सबको Public Updates tv की तरफ से दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाए, इस साल दिवाली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा | आइये अब बात करते है दिवाली के इस सुबह मुहर्त की जब आप श्री गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा कर सके |
दीपावली पर इस बार पूजा के लिए शाम 5 : 27 से रात के 10 :30 बजे तक सुबह एवं उत्तम मुहर्त है पूजा का ,इसके साथ ही आपको बता दे की दिवाली का त्यौहार पुरे 5 दिन मनाया जाता है इसकी शुरुआत 10 नवंबर धन तेरस से शुरू होकर 15 नवंबर भाई दूज तक समाप्त होगा |
धन तेरस की बहुत मान्यता है भारत में इस दिन सोना, चाँदी, झाड़ू, बर्त्तन आदि की ख़रीदारी की जाती है और माँ लक्ष्मी को प्रसन किया जाता है | जैसे की सनातन और पुराणों की माने तो दिवाली श्री राम और माता सीता के अयोध्या वापिस आने की ख़ुशी में मनाई जाती है |