Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर बिहार से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी समय समय पर आम लोगो के बीच जाते रहते है उनके साथ बात चीत करते है वक़्त बिताते है पर आज यानि की (गुरुवार 21 सितम्बर ) को राहुल गाँधी आनद बिहार के रेलवे स्टेशन पहुंचे जहा उन्होने कुलियों के साथ बातचीत की और राहुल गाँधी ने कुलियों वाले कपड़े पहने लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस उठा कर निकल पड़े। उसके साथ ही राहुल गाँधी ने कुलियों के दर्द सुने उनसे बैठ के बातचीत की।

इसके फोटो राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किए, इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने कहा, “काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए.”

इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया और कहा, “सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. तस्वीरों में राहुल गांधी कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहने और सूटकेस सिर पर रखे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल सुना. वहां मौजूद लोग राहुल के साथ बेहद खुश नजर आए. लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

वहां मौजूद कुली ने राहुल गांधी की बांह पर कुली का बैच भी बांधा. बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से आम लोगों के बीच जाकर जा रहे हैं और उनकी आवाज उठा रहे हैं. इससे पहले राहुल ने आजदपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने किसानों, छोटे व्यापारियों के साथ भी कुछ वक्त गुजारा था.

Share.
Exit mobile version