Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाबी सिंगर को लेकर आपको बता दे की सिंगर की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे उन्होंने ने बताया है की उनको धमकी भरी कॉल्स आ रही है और उनके एक गाने को लेकर FIR दर्ज करवाया गया है |

सिंगर सिंगा का कहना है की वो सभी धर्म की इज्जत करते है और कभी भी उन्होंने धर्म के खिलाफ नहीं बोले है | जानकारी के अनुसार आपको बता दे की सिंगा के खिलाफ कपूरथला में FIR दर्ज करवाया और फिर अजनाला में | और उनके वकील ने उनको 10 अगस्त को फ़ोन कर बताया की धमकियों भरी काल आ रहे है |

और उनको धमकी भरी कॉल आ रही है 10 लाख की मांग की है | सिंगा का कहना है की मै कभी भी आपको पैसे नहीं दूंगा इन फ्रॉड लोगो ने कई सिंगरों को ऐसे ब्लैकमेल कर पैसे लिए है |

आपको बता दे की इन धमकियों की वजह से सिंगर के पिता काफी परेशान है | सिंगा का कहना है की अगर मेरे पिता जी को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार ये लोग होने और इनके खिलाफ मै FIR करवाऊंगा |पंजाबी सिंगर सिंगा ने CM भवंत मान से कुजरिश की है की जो झूठा परचा दर्ज करवाया गया उनके खिलाफ कृपया उनको इन्साफ दिया जाए |

Share.
Exit mobile version