Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बठिंडा के केंद्रीय जेल के बात करे तो यहाँ पर आए दिन कोई ना कोई हंगामा होता रहता है कभी कीपैड मोबाइल पकड़ा जाता है कैदियों से तो कभी टच अधिकारियो के इतनी चेकिंग के बाद भी यह मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है |

आपको बता दे की जेल में इतनी हाई चेकिंग के बाद भी मोबाइल फ़ोन पहुंचता कैसे है इनका सिम और मोबाइल जानकारी के अनुसार आपको बता दे की RTI के मौजूद आंकड़ों इ अनुसार पिछले 5 साल से बठिंडा की केंद्रीय जेल से लगभग 248 मोबाइल फ़ोन, 150 बैट्रिया व 81 सिम कार्ड बरामद किए जा चुके है |

आपको बता दे की आए दिन सिम कार्ड, टच फ़ोन, मोबाइल फ़ोन मिलने से बठिंडा जेल हमेशा सुर्खियों में रहती है | लेकिन सवाल खड़ा होता है की आखिर सिम फ़ोन उन तक कैसे पहुंच रहा है |

Share.
Exit mobile version