Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  जेल में बंद विवादित ब्लॉगर काका सिद्धू को लेकर अहम् खबर सामने आई है दरअसल सिद्धू को मोहाली जिला की अदालत से राहत मिल गई है | उसे 50 हज़ार के निजी बॉन्ड पर जमानत दी गई है | जेल से बाहर आने पर भाना सिद्ध ने कहा कि उसे लम्बे समय तक बुखार रहा है। उसकी अभी तबियत ख़राब है |

सिद्धू का कहना है की ठीक होने के बाद वह मीडिया के साथ बातचीत करेंगे | इसके साथ बताया की उनके साथ बहुत ही बदसलूकी की गई | उनका कहना है की उनको नगा करके पीटा गया और उनके ऊपर ठंडा पानी डाला गया |

वैसे तो भाना सिद्ध पर लुधियाना और पटियाला में केस दर्ज थे। मोहाली में उस पर एक इमिग्रेशन कंपनी के संचालक को धमकाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है। इस मामले में भाना सिद्धू का साथी अमना सिद्ध भी आरोपी है। यह मामला फेज-1 थाना में दर्ज किया गया है।

Share.
Exit mobile version