Lifestyle Public Updates tv  Benefits of cinnamon face pack : आज के टाइम में हर एक इंसान खुद को सुन्दर और अट्रैक्टिव दिखाना चाहता है। लेकिन अचानक फेस में पिम्पल आ जाए तो आप अपना कॉन्फिडेंस खो देते हैं। फेस में पिम्पल आने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे- धूल, मिटटी, ऑयली खाना, फास्टफूड आदि। आज के टाइम में हर एक लड़की और लड़के के फेस में पिम्पल होना लाज़मी है।

ये भी पढें : शरीर के इन गंदे अंगो को साफ़ करना है जरुरी, नहीं तो हो सकता है फंगल इन्फेशन
Benefits of cinnamon face pack

अगर आप अपने इन पिम्पल्स ने छुटकारा पाना चाहते है… तो फेस में दालचीनी का पैक बना के लगाएं। दालचीनी का यूज़ सब्जी बनने के लिए किया जाता है। लेकिन इससे कील, मुहासो से भी छुटकारा पाने में भी मदद करता हैं। दालचीनी में एंटीबैक्टेरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाए है जो की आपको पिम्पल्स कील से छुटकरा दिलाने में आपकी मदद करते है ।आइए जानते है की इस पैक को रोज़ाना लगाने से स्किन को क्या- क्या फायदे मिल सकते हैं।

चेहरे पर पेस्ट यूज़

Benefits of cinnamon face pack

दालचीनी भूरे रंग की होती है और इसका पेस्ट बनाने के लिए आप दालचीनी का पाउडर लें या फिर आयल भी मार्किट से ले सकते हैं… फिर इसमे1 चमच शहद डाले और इसका पेस्ट बना के 10 मिंट के लिए फेस पर अप्लाई करें। … जैसे ही फेस में सूख जाए तो गुन गुने पानी से धो ले।

Benefits of cinnamon face pack

दालचीनी में एंटीबैक्टेरियल एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाए है जो की आपको पिम्पल्स कील से छुटकरा दिलाने में आपकी मदद करेंगे। इसका पाउडर और तेल दोनों का यूज़ आप कर सकते हैं। दालचीनी पैक को रोजाना यूज करें जल्द ही फर्क नजर आने लग जाएगा।

Benefits of cinnamon face pack

दालचीनी भूरे रंग की होती है और इसका पेस्ट बनाने के लिए आप दालचीनी का पाउडर लें या फिर आयल भी मार्किट से ले सकते हैं… फिर इसमे 1 चमच जैतून का तेल डाले और फिर इसका पेस्ट बना के 2 से 3 मिंट के लिए फेस पर अप्लाई करें। … जैसे ही फेस में सूख जाए तो सिंपल पानी से धो ले।

ये भी पढें : भारत में बढ़ते कैंसर की वजह और बचने का उपाय, जानें

दालचीनी में न्यूट्रीसियां मौजूद होता हैं जो की स्किन को डैमेज होने से रोकता हैं और साथ ही झुर्रिया , रिंकल्स को काफी हद तक कम करता हैं। इसको रोजाना यूज करने से चेहरा निखरता है और ग्लो आता हैं।

Disclaimer : प्रिय रीडर, हमारी ख़बर पढ़ने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद। इस ख़बर को लिखने का मकसद जनता को जारूक करना है। हमने इस आर्टिकल को लिखने के लिए घरेलु नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली हैं। आप किसी भी टिप्स को अपनाने से पहले अपने परिवार और डॉक्टर की सलाह जरूर लेना।

Share.
Exit mobile version