Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर कनाडा में छिपे आतंकी अर्श डल्ला को भारत लाने की तैयारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुरू कर दी है | NIA की तरफ से मोहाली विशेष अदालत में इस सम्बन्धी दायर की गई याचिका को मंजूर कर लिया गया है | ऐसे में अब NIA उसे भारत लाने के लिए आगली कार्यवाई शुरू करेगी आरोपी के खिलाफ 31 मई 2022 को इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया था |

हालाँकि आपको बता दे की जो भी आरोप आरोपी पर लगाए जा रहे है इसको पहले कनाडा की अदालत में साबित करना होगा फिर ही सरकार आरोपी को भारत लाने की अनुमति देगी |

इसके साथ ही आपको बता दे की NIA ने पूरी मजबूती के साथ कनाडा की अदालत में सारे सबूत पेश किए है, और वह सारे सबूत की जांच के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी | साथ ही आरोपी को भगौड़े से लेकर आतंकी तक के दस्ताबेज पेश किये गए है |

आतंकी अर्श डल्ला व उसके करीबियों पर 22 मई 2021 को मोगा जिले में मामला दर्ज हुआ था | 10 जून 2021 को NIA ने यह केस खुद के पास ट्रांसफर किया था | आरोप के अनुसार अर्श डल्ला ने एक आतंकी गिरोह बनाया | अपहरण, रंगदारी और दूसरे लोगो की हत्या की साजिश रचने के लिए लवप्रीत उर्फ़ रवि, राम सिंह उर्फ़ सोना और कमलजीत शर्मा उर्फ़ कमल नाम के सदस्यों को भर्ती किया था |

Share.
Exit mobile version