Public Updates ( काजल तिवारी )-: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने यादगार जीत हासिल की. 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सिर्फ 50 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 6.1 ओवरों में ही 51 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. फाइनल में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए |

भारतीय क्रिकेट टीम की अब अगली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में होनी है फिर उसे वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है. देखा जाए तो खेल के मैदान में भारतीय खिलाड़ियों ने बीते दिनों में काफी शानदार खेल दिखाया एशियाई लेवल पर तो भारत का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. तीन महीनों में भारत को क्रिकेट ही नहीं… हॉकी और फुटबॉल के मैदान से भी अच्छी खबर मिल चुकी है |

बीते जुलाई में भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ (SAFF Championship अपने नाम की थी. तब सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बेंगलुरु में खेले गए फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शिकस्त दी थी. भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार यह टूर्नामेंट जीता. इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में उसे विजयश्री हासिल हुई थी |

इसके बाद अगस्त के महीने में भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर गया. चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-3 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ने चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम बन गई थी. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता |

अब सितंबर का महीना भी भारतीय खेलप्रेमियों के लिए बड़ी सौगात दे गया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार एशिया कप जीत लिया. भारतीय फैन्स को आने वाले दिनों में भी काफी अच्छी खबर मिलने वाली है. भारत के खिलाड़ी एशियन गेम्स और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में भाग लेने वाले हैं. एशियन गेम्स 2022-23 का आयोजन 23 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है |

Share.
Exit mobile version