Weather News: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें की एक हफ्ते से पंजाब के कई इलाको में गर्मी से लोग परेशां है। वही मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाको में बारिश होने के आसार है। आज सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है साथ ही कई इलाको में बारिश भी हो रही है। वही कई इलाको में कल भी रिमझिम बारिश हुई थी।
दिल्ली मी उमस भरी गर्मी से लोग कई दिनों से परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बारिश होने की सम्भावना है। बता दें की कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी की वजह से दिल्ली में प्रदूषण भी काफी हद्द तक बढ़ा है। जिससे लोगो को स्वास लेने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। वही IMD के मुताबिक आज मौसम में बदलाव आएगा।
Konkan: Extremely Heavy Rainfall Observed during past 24 hrs till 0830 IST 26.09.2024 #IMDWeatherUpdate #Weatherforecast #HeavyRain #monsoon #StayAlert #konkan@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@SDMAMaharashtra @Hosalikar_KS pic.twitter.com/khPeY0g8tm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 26, 2024
हिमाचल में भी इस बार तापमान में बढ़ावा देखने को मिला है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार शिमला, मनाली , धर्मशाला सहित सात शहरों में बीते वर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा तापमान में बढ़ावा आया है। वही मौसम विभाग ने हिमाचल में 25 से 27 सितम्बर तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। कई स्थानों में 29 सितम्बर को भारी बारिश के चलते मौसम ख़राब रह सकता है।