Samples of these medicines failed in the lab: बड़ी खबर सामने आ रही है उन लोगो के लिए जो हर समय डॉ. को बिना पूछे दवाई खाते है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO ) द्वारा दवाओं का क़्वालिटी चेक किया गया….. जिसमे से 53 दवाइया फेल हो गई है । यानि की वो दवाई सही नहीं इनको खाने से आपकी तबियत ठीक तो हो जाती है लेकिन शरीर के अंदर एक बड़ी बिमारी को जनम देती है।
वही बुखार में खाई जाने वाली पैरासिटामोल (Paracetamol)सहित डायबटीज, एंटीफंगल, विटामिन, बीपी अदि की दवाइया शामिल है जो टेस्ट में फेल हो गई है। जिनको केंद्रीय औषधि मानक नियत्रण सगंठन ने खाने से मना किया है। वही जब इन कमापनियों के मालिक से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमारी कंपनी का नाम यूज करके नकली दवाइया किसी और द्वारा मार्किट में बेचीं जा रही है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO ) द्वारा दवाइयों की लिस्ट जारी की गई है।
Samples of these medicines failed in the lab: इसके साथ ही बताया जा रहा है की की चिंता की बात नहीं है आप दवाइयों को मत छोड़े बस आप Pure & Cure Healthcare Pvt.Ltd का Montair ic की दवाइया टेस्ट में फ़ैल हुई है । कहा की आप दूसरी कपानियो की दवाइया खा सकते है….. इस कंपनी को छोड़कर ….. वही डॉ. अजय कुमार ने बताया की यह दवाइयां जरूर फ़ैल हुई है। लेकिन इसका ,मतलब यह नहीं है की आप अपनी बीपी और बाकि दवाइयों को लेना न छोड़े बीएस इस कम्पनी की अगर दवाई है तो उसे न खाएं।