Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  विजीलैंस ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू किये गए अभियान के तहत पुलिस चौकी गोले वाला, थाना सदर फरीदकोट में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर ( ए.एस.आई.) हरविंदर सिंह को 11, 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो काबू किया है |

जानकारी देते विजिलेंस विभाग के प्रवक्ता ने बताया की उपरोक्त एएसआई को दिलप्रीत सिंह निवासी गाँव गोले वाला, ज़िला फरीदकोट की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँचकर आरोप लगाया कि उक्त एएसआई उसके और उसके भाई के खि़लाफ़ थाना सदर फरीदकोट में दर्ज हुए एक पुलिस केस सम्बन्धी ज़मानती बाँड कबूलने के बदले 15,000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि यह एएसआई पहले भी उससे इसी काम के लिए पहली किश्त के तौर पर 2000 रुपए रिश्वत ले चुका है और अब रिश्वत के बाकी रहते 13,000 रुपए देने पर कई बार ज़ोर डाल रहा है। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की माँग करते हुए उक्त पुलिस मुलाज़िम के साथ हुई बातचीत की ऑडियों रिकार्ड भी कर ली जोकि सबूत के तौर पर उसने विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी।

विभाग ने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद जाल बिछाया और उक्त पुलिस मुलाज़िम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 11,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया और रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए। एएसआई के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना फ़िरोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है और उसे कल अदालत में पेश किया जायेगा ।

Share.
Exit mobile version