Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब सरकार द्वारा शहीदी सभा को लेकर बड़ा फैसला किया गया है | इस सबंध में मुख्यमंत्रीं ने फेसबुक पर इ पोस्ट शेयर कर सांगतो से अपील की है
मुख्यमंत्री ने लिख आज श्री फतेहगढ़ साहिब प्रशासन से मीटिंग की गई और शहीदी सभा की तेयारियों के लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रशासन को कड़े प्रबंध करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने संगतों को अपील करते कहा कि इस बार पहली बार होगा कि छोटे साहिबजादों की शहीदी के समय दौरान 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 10.10 बजे तक शोक बिगुल बजाए जाएंगे..उस समय जहां भी होंगे खड़े होकर अविश्वसनीय शहादत को नमन करें।