Public Updates ( काजल तिवारी ) -: कांग्रेस वार्निंग कमेटी के सदस्य और पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव अपने 4 दिवसीय पंजाब दौरे पर सोमवार को अमृतसर पहुंचे। पंजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद यह उनकी पहली पंजाब फेरी है।

वह 9, 10 और 11 जनवरी को पंजाब के पार्टी नेताओं के साथ चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकें करेंगे। इन बैठकों में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ही मुख्य तौर पर चर्चा की जाएगी। 9 जनवरी को सुबह 11 बजे यादव ने प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है।

एक बजे वह पंजाब से कांग्रेस सांसदों, पूर्व सांसदों और पिछले लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे जबकि बाद दोपहर 3.30 बजे विधायकों, पूर्व विधायकों और गत विधानसभा चुनाव लड़ चुके पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे 110 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रदेश प्रभारी का ब्लॉक प्रधानों और बाद दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम तय है।

सायं 4 बजे वह प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कार्यकत्र्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। 11 जनवरी को सुबह 11 बजे वह जिला अध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत बैठक करेंगे जबकि बाद दोपहर 3 बजे उनकी सभी प्रकोष्ठों, विभागों और प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल आदि के प्रमुखों के साथ बैठक होगी। सायं 5 बजे वह पार्टी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Share.
Exit mobile version