Public Updates ( काजल तिवारी )-: जालंधर शहर में युवकों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हुलड़बाजी की गई। यह घटना जालंधर के मॉल के बाहर की है जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार हवेली से कूछ दूरी पर नेशनल हाईवे पर बनी नई मार्केट के मॉल के बाहर युवकों ने हुड़बाजी की है। इस दौरान 4-5 गाड़ियों में युवक सवार थे जोकि गाड़ी के दरवाजों पर ही लटके हुए हूटिंग करते हुए जा रहे थे। इस दौरान यह युवक आपस में रेस लगा रहे थे। इस तरह की इन युवकों की हरकत सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे।

आए दिन नए मामले सामने देखने को मिल रहे है कभी ग्रुप मिल के गोलिया चलाते है तो कभी हुलड़बाजी हर दिन नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

यह घटना जालंधर के मॉल के बाहर की है जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार हवेली से कूछ दूरी पर नेशनल हाईवे पर बनी नई मार्केट के मॉल के बाहर युवकों ने हुड़बाजी की है। इस दौरान 4-5 गाड़ियों में युवक सवार थे जोकि गाड़ी के दरवाजों पर ही लटके हुए हूटिंग करते हुए जा रहे थे। इस दौरान यह युवक आपस में रेस लगा रहे थे। इस तरह की इन युवकों की हरकत सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे।

आए दिन नए मामले सामने देखने को मिल रहे है कभी ग्रुप मिल के गोलिया चलाते है तो कभी हुलड़बाजी हर दिन नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Share.
Exit mobile version