पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ]-: लुधियाना से शर्मनाक मामला सामने आया है  बता दे की उसके पिता के पास नौकरी करने वाले युवक ने पहले नाबालिगा को चिट्टे का नशा लगा दिया फिर  बेसुध होकर शारीरिक संबंध बनाने लगा पड़ा इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने जीरो एफ. आई .आर दर्ज की है बता दें कि आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है|

पुलिस को दी गई शिकायत में मां ने बताया कि …….उसके पति का एक औरत के साथ संबंध था|  जिसे उक्त पीड़िता का जन्म हुआ था| इसके बाद उसकी मां की मौत हो गई, लेकिन उसने अपनी बेटी की तरह उसका पालन पोषण किया |

सभी में बिहार में एक फ्लैट में रहते थे| पति ठेकेदार था| जिसके चलते उक्त आरोपी उनके पास काम करता था जो पहले खुद नशा करने का आदी था और बाद में मेरी बेटी को भी इसकी लत लगा दी | इसके बाद उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जीरो एफ.आई.आर की है |

Share.
Exit mobile version