Public Updates ( काजल तिवारी ) -: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर सोमवार को शहर में से विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने नगर कीर्तन को लेकर 21 प्वाइंट्स से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है ताकि नगर कीर्तन रूट पर कोई भी वाहन न घुस सके।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि शोभायात्रा सुबह 9 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एस.डी. कालेज, भारत सोडा फैक्टरी, रेलवे रोड, मंडी फेंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन, लवकुश चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रैणक बाजार और फिर लवकुश चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन जाकर संपन्न होगा।

चाहल ने कहा कि मदन फलोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी प्वाइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक/रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, चिक चिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटपाल चौक, टी प्वाइंट शक्ति नगर, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली फुल्लांवालां चौक, प्लाजा चौक, श्रीराम चौक, लवकुश चौक और शास्त्री मार्कीट चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

उन्होंने कहा कि लोग सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक इन रास्तों से कोई भी वाहन नगर कीर्तन रूट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी को भी डायवर्शन को लेकर कोई जानकारी या शिकायत देनी हो तो वह ट्रैफिक पुलिस के हैल्प लाइन नंबर 0181-2227296 पर कॉल की जा सकती है।

Share.
Exit mobile version