Public Updates ( काजल तिवारी ) -: (Chandigarh) शिक्षा विभाग में स्टाफ और सरकारी स्कूलो के शिक्षक फरलो नहीं मार सकेंगे | विभाग बायोमीट्रिक सिस्टम बंद करने जा रहा है | अब रिंग फेसिंग सिस्टम से सरकारी स्कूलो में हाजिरी लगाने जा रहा है |

विभाग शिक्षकों और अफसरों पर शिकंजा कसने के लिए रिंग फेंसिंग ऐप सॉफ्टवेयर से हाजिरी को लेकर तैयारी कर रहा है। शिक्षक या अधिकारी को मोबाइल में ऐप अनिवार्य तौर पर डाउनलोड करना होगा।

App स्कूल या कार्यालय की हद में आते ही चालू और बाहर जाते ही बंद हो जाएगा। स्कूल या कार्यालय में प्रवेश करते ही शिक्षक या अधिकारी को ऐप चालू कर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगानी होगी।

उसके बाद इंटरनैट को ड्यूटी दौरान चालू रखना होगा। इंटरनैट के बंद होने या तय एरिया से बाहर जाते ही कर्मचारी या अधिकारी की छुट्टी हो जाएगी। इसके साथ ही मैसेज भी चला जाएगा कि आपकी छुट्टी हो गई है, जिसमें समय भी बताया जाएगा।

इस ऐप को सरकारी स्कूलों के 5500 शिक्षक और 50 से ज्यादा अफसर इस्तेमाल करेंगे। वहीलं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऐप से नहीं जुड़ेंगे। ऐप में ड्यूटी दौरान दूसरे स्कूल में बैठक और सैमीनार में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों के लिए विकल्प की तैयारी की जा रही है, उसके अनुसार हाजिरी दर्ज की जा सके।

 

Share.
Exit mobile version