Punjab Weather: पंजाब में दो दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखा गया है। दिनों-दिन पिछले कई दिनों से तापमान में काफी गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है, वही पहाड़ो में बर्फ पड़नी शुरू हो गई है।
अब पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पंजाब के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब का तापमान और गिरेगा और ठंड और बढ़ेगी। बारिश के बारे में उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।