Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है की गऊओं की तस्करी की जा रही थी | जिसका पर्दाफाश कर दिया पुलिस ने 3 लोगो को गिरफ्तार किया है, जो की पठानकोट से गऊओं का मास जम्मू सप्लाई करते थे | इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन पर छापेमारी की थी तो आरोपियों के पास से 21 गाय और कुछ बछड़े बरामद किए है |
आपको बता दे की यह घटना पठानकोट के खनी खुई गांव की है , घटना की जानकारी देते हुए SSP पठानकोट ने बताया कि इन तस्करो का नेटवर्क पंजाब में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है |
इसके साथ ही आपको बता दे की गऊओं की तस्करी ट्रक में भरकर अन्य राज्यों में भी की जाती थी | पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी गऊओं को काट कर उनके मास को बेचने की, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के साथ मास और गऊओं को जब्त किया | पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है |