पंजाब Public Updates Order issued to Punjab school : पंजाब में गर्मियों की छुट्टियों ( Punjab schools summer vacation) के चलते सरकार ने एक आदेश जारी किया है।, दरअसल, भारत में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा हैं। जिसमे टीचर्त्स, स्टूडेंट्स को भाग लेना होता है तथा योग के बारे में जारूकता फैलानी होती है , योग हमारे लिए कितनी बड़ी औषधि है अगर हम रोज़ाना नियमित रूप से योग करते हैं तो।

 इसे भी पढ़े : पंजाब में इस दिन रहेगी छुट्टी, जानें कारण
Order issued to Punjab school

Punjab schools summer vacation

13 जून 2024 को जारी परिपत्र में इस दिवस के महत्व और राज्य भर के स्कूलो में योग दिवस आयोजन पर जोर दिया गया है। बता दें की दिए गए निर्देशों के अनुसार सरकारी प्राइवेट सभी स्कूलो में योग दिवस में भाग लेने के लिए सबको प्रोत्साहित किया गया है।

Order issued to Punjab school

इस वर्ष का विषय है स्वयं और समाज के लिए योग जो व्यक्तिगत कल्याण समाज को योग की ओर मोड़ना हैं।

Order issued to Punjab school

Order issued to Punjab school: स्कूलो से अनुरोध किया गया है की वे इस अवसर विभिन्न गतिवधियां और कार्यक्रम आयोजित करे और सभी को इस में भाग लेने के लिए जारूक करें। योग के बारे में जारूक करें की यह शरीर के लिए कितना लाभदायक हैं। शैक्षिक अधिकारियों से अनुरोध है की इन दिशानिर्देशों और गतिविधियों का सफलता पूर्वक करें तथा 21 जून शाम 5 बजे तक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपे।

 इसे भी पढ़े : शरीर के इन गंदे अंगो को साफ़ करना है जरुरी, नहीं तो हो सकता है फंगल इन्फेशन

 

Share.
Exit mobile version