पंजाब Monkey pox virus found in Punjab: पंजाब में कोरोना के बाद एक और बिमारी ने दस्तक दे दी है। जिसका नाम मंकी पॉक्स (Monkey pox virus ) है। वही WHO ने मंकी पॉक्स को वर्ल्ड हेल्थ इमर्जेन्सी घोषित कर दिया है। हलाकि इस बिमारी को लेकर ज्यादा चिंता करते की जरूरत नहीं है। इस बीमारी से आसानी से इंसान लड़ सकता है। वही मंकी पॉक्स के लक्षण की बात करे तो आपको बुखार, खांसी, उल्टी, फ्लू आदि देखने को मिल सकता है।

Monkey pox virus found in Punjab

मिली जानकारी के अनुसार बता दें की इस वायरस की टैस्टिंग के लिए देश की 22 लैबो को चुना गया है। जिसमे हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, अमृतसर आदि जहां इस बिमारी का टैस्ट किया जाएगा की आखिर कितनी खतरनाक है। इसके साथ ही बता दें की श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट , बाघा बॉर्डर और डेरा बाबा नानक कॉरिडोर पर 3-3 डॉकटरों को तैनात कर दिया गया है जो मंकी पॉक्स से पीड़ित मरीजों की पहचान करेंगे।

Monkey pox virus found in Punjab

मंकी पॉक्स के लक्षण

मंकी पॉक्स के लक्षण चेचक और चिकन पॉक्स से मिलते जुलते ही है। मंकी पॉक्स में पहले फ्लू खांसी, बुखा,र उलटी जैसे लक्षण होंगे, साथ आपकी स्किन में मामाद से भरे दाने होंगे अगर आपको ऐसा होता है तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाएं। साथ ही आपको मलाशय और जनजांगो में सूजन होगी जिससे वहशरूम के समय परेशनियों का सामना करना पड़ेगा।

Monkey pox virus found in Punjab
घरेलु उपायों के साथ कब्ज से पाना चाहते है छुटकारा, तो रोज़ाना खाएं ये चीजें

Share.
Exit mobile version