Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  LUDHIANA: राज्यभर में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप जिसमे बच्चे, बूढ़े, जवान सब इसके प्रकोप से ग्रसित हो रहे हैं | आखिर ये मच्चर पैदा कैसे होते है और इनसे बचना कैसे है | जिससे लेकर आज पंजाब के सभी स्कूल में विद्यार्थियों को बैठाकर लाइव प्रशारण दिखाया जाएगा |

पंजाब में डेंगू से बचाव के लिए स्कूलो में जारी हुए ये Order

डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन पंजाब विजय बुब्लानी ने सभी जिला शिक्षकों को पत्र भेजा है और सूचित किया गया की विद्यार्थितो को डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए आज 23 नवंबर को दोपहर 12 : 05 से लेकर 12 :45 तक लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा ताकि बच्चे खुद की सुरक्षा के साथ- साथ अपने परिवार की सुरक्षा भी कर सके |

इस संबंध मे एजुसेट सुविधा वाले स्कूल के प्रमुखों को निर्देश दिए गए है की इस लाइव के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षको की तरफ से फीडबैक देते हुए पिक्चर और वीडियो ईमेल द्वारा हेड ऑफिस और पिक्ट्स प्रोजेक्ट को आर्डिनरी द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में भेजे जाएंगे |

Share.
Exit mobile version