Public Updates ( काजल तिवारी ) -: National Desk G-20: भारत की अध्यक्षता में जी20 वर्चुअल समिट बुधवार को संपन्न हो गई | पीएम नरेंदर मोदी ने समिट को समर्पित करते हुए साफगोई के साथ दुनियाभर के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी | इसके साथ ही दुनिया के देशो का आह्यन किया की डेवलपमेंट के मुद्दों में एकजुट हो जाये और सघंर्ष के मुद्दों को बातचीत से सुलझाए | इसके साथ कई मुद्दों पर बातचीत की गई है |

G- 20 सम्मलेन में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने कहा की हमने विकास के एजेंडा के अलावा वैश्विक स्थिति और आर्थिक -सामजिक विचारो पर अद्रान प्रदान किया | इसके बाद PM मोदी ने आतंकवाद की कड़ी आलोचना करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने कहा की आतंकवाद को अब बर्दाश नहीं किया जा सकता, निर्देशों की मौत अस्वीकार्य है |

इसके साथ ही प्रधान मंत्री मोदी ने G -20 समापन के इस भाषण में कहा की हम सब जितने भी यहाँ पर उपस्थित है सब आतंकवाद की निंदा करते है और इसके साथ ही इजराइल-फिलिस्तान मुद्दे को लेकर बोला की दोनों राष्ट्र को बैठ कर इसका हल निकालना चाहिए | और इसके साथ ही क्षेत्र में मानवीय सहायता तत्काल उपलब्ध करवाई जानी चाहिए |

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने भीं इस सम्मेलन में शमिल थे और बोले की प्रधान मातृ के अध्यक्षता में आज G- 20 का शिखर सम्मलेन संपन्न हो गया है | इसमें 21 सदस्यों ने भाग लिया और अहम् चर्चाएं हुई और उसके बाद सभी नेताओ ने भारत की G- 20 की अध्यक्षता के सफल संचालक के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी को बधाई दी | और इसके साथ ही पश्चिम-एशिया की स्थिति के बारे में बात की गई की वहा की स्थिति ख़राब होने से दुनिया भर में इसका बहुत बड़ा असर पड़ा है |

Share.
Exit mobile version