
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब पुलिस को हांसिल हुई बड़ी जीत आपको बता दे की नशा तस्करो के खिलाफ चलाई गई मुहीम के चलते कार्यवाई करते हुए लुधियाना देहाती पुलिस ने 3 नशा तस्करो को पकड़ लिया है |
इन तस्करो के कब्जे से 5400 किलो चूरा पोस्त बरामद की है | आरोपी दूसरे राज्यों से बंद बॉडी ट्रक में चूरा पोस्त की खेप लेकर आ रहे थे | इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की ड्रग मनी, 2 देसी पिस्तौल 6 जिउँदा कारतूस 14 फर्जी नंबर प्लेट, 4 पुलिस वर्दिया व 1 ब्लैट व ने सामान बरामद किया है |
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्कर, आर्म एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है | पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ़ रिंदी, अवतार सिंह उर्फ़ तारी व कामप्रीत सिंह के रूप में की गई है | आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रेमंड में लेकर पूछताछ की जा रही है |