![easy visa jalandhar](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2023/11/easy-visa-ad.jpeg)
लुधियाना Punjab: लुधियाना वासियों के लिए अहम ख़बर है। दरअसल, शास्त्री नगर रेलवे क्रासिंग शुक्रवार से एक हफ्ते तक बंद रहेगा। यह जानकारी रेलवे विभाग द्वारा दी गई है की लुधियाना बद्दोवाल रेलवे सैक्शन को डबल करने का काम चल रहा है।
इस काम को खत्म होने में पूरा हफ्ता लग सकता है। इस दौरान पखोवाल रोड हीरो बेकरी चौक से मॉडल टाउन की तरफ आने जाने का रास्ता बंद रहेगा।इस दौरान रास्ता डाइवर्ट किया गया है जिसमे पखोवाल रोड तक पहुंचने के लिए पहले से अंडरब्रिज व फ्लाईओवर के रूप में वैकल्पिक रास्ता तैयार है। यात्रियों को रास्ता बंद से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।