Public Updates ( काजल तिवारी ) -: LUDHIANA: पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन व अन्य सामान मिलने का सिलसिला लगातार जारी है | एक बार फिर सेंट्रल जेल में चेकिंग के दौरान दोषियों के पास से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए है |
इस सम्बन्धी पुलिस ने सहायक सुपरिटेडेंट हरबंस सिंह, सतनाम सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीज़न नंबर-7 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | पुलिस जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि नामजद दोषियों की पहचान उर्फ़ सोनू मंडल, रितेश शर्मा, गुरजंत सिंह के रोप्प में हुई है |
प्रसाशन द्वारा इतनी सख्ती के बाद भी आए दिन दोषियों से मोबाइल मिलने की खबर आती है | देख जाए तो यह सामान आखिर दोषियों तक पहुँचता कैसे है | फिलहाल इसके बारे में पता नहीं लगा है |