Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बात करे डेंगू की तो लग रहा था की डेंगू के मामले काम आ रहे है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है डेंगू के मामले प्रति दिन बढ़ते जा रहे है | सूचना मिली है की मदर एन्ड चाइल्ड अस्पताल लुधियाना व जगराओं सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल अफसर डॉ दीपिका गोयल तथा डॉक्टर प्रतिभा वर्मा को डेंगू हो गया है।

अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1269 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है वर्तमान में पांच अस्पतालों में 57 एक्टिव मरीज भर्ती बताए जाते हैं इनमें से 44 दयानंद अस्पताल, 6 दीप, 4 एसपीएस जबकि ज़ीटीबी, सीएससी तथा ग्लोबल अस्पताल में एक-एक मरीज भर्ती है

नोडल अफसर डॉक्टर रमेश भगत ने एमसीएच लुधियाना की एसएमओ को डेंगू होने पुष्टि करते हुए कि वह कल डॉक्टर प्रतिभा की रिपोर्ट की भी जांच करेंगे साथ में यह भी देखेंगे की कि अस्पतालों के इंदौर एरिया में कही मछर तो नहीं पनप रहे |

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की डेंगू के मछर ख़तम हो गए और लारवा भी परन्तु लोगो के घर में अभी भी मछर है या तो सफाई नहीं हो रही है अच्छे से या फिर कुछ दिनों का पानी पड़ा होगा जिसके चलते मछर पैदा हो रहे | तजा 30 मरीज सिविल अस्पताल में लाए गए है |

Share.
Exit mobile version