लुधियाना Plastic carry bags:  लुधियाना में केरी बैग को लेकर दिनों दिनों सकती बढ़ रही है । इसको लेकर विधानमसभा की लोकल बॉडी कमिटी द्वारा नगर निगम व पी पी सी बी के अधिकारियो को निर्देश दिए हैं। प्लास्टिक केरी बॉइज को 2016 में पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन इसको पूरी तरह से सरकार बंद नहीं कर पाई थी। जिसकी वजह से रोजाना सिबरेज बंद की शिकायते सामने आ रही है।

Plastic carry bags

मिली जानकारी के अनुसार बता दें की इस मुद्दे को लेकर लुधियाना में मीटिंग हुई थी। जिसमे चेयरमैन गुरप्रीत मोगा का कहना है की प्लास्टिक केरी बैग पर पाबंदी 2016 में लगाई गई थी लेकिन अभी तक पूरी तरह से उसको रोक नहीं पाए है अभी भी लोग ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक केरी बैग को यूज़ करते हैं। जिसके चलते बारिश के मौसम में जब यह प्लास्टिक बैग्स गटर्स में जा कर फास जाते हैं। जिसके चलते जनता को सिबरेज की परेशनियो से जूझना पड़ता है।

Plastic carry bags

जिसके चलते अब कमिटी के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक केरी बैग पर पाबंदी लगाने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को इस मांमले में सख्ती बरतने के लिए बोलै गया है।

पंजाब में हुई भारी बारिश, जनता को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Share.
Exit mobile version