Public Updates ( काजल तिवारी ) -: गुरदासपुर : बड़ी खबर सामने आ रही है पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री करतार पुर साहिब में बताया जा रहा की एक पार्टी आयोजित की गई थी जिसमे जमकर शराब मीट, मछली परोसे गए |

जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है | यह पार्टी गुरुद्वारा की दर्शनी ड्योढ़ी से लगभग 15-20 फुट की दूरी पर आयोजित की गई थी | इस घटना से इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान के कार्यकारी अधिकारी सी ई आई मोहम्मद अब्बू बकर आफताब कुरैशी भी विवादों में घिर गए है |

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह नॉन वैज पार्टी 18 नवंबर को की गई थी जो की पूरी रात चली थी | इस पार्टी में पकिस्तान जिला नारोवाल के जिलाधीश मोहम्मद शारुख सहित उच्च पुलिस अधिकारियो के साथ 100 से अधिक महत्वपूर्ण लोग शामिल थे पार्टी में खूब मछली -मास का सेवन हुआ |

इस पार्टी से सम्बन्धी श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधको व पकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी रोष पाया जा रहा है और उन्होंने पकिस्तान के कार्यवाहक प्रधामंत्री को शिकायत करने की बात कही है |

इस पार्टी में विशेषता यह रही कि श्री गुरद्वारा करतारपुर साहिब के हैंड ग्रंथि गोबिंद सिंह भी पार्टी में शामिल थे और लम्बे समय तक इस पार्टी में शामिल रहे फिर भी उन्होंने यह सब करने से नहीं रोका की इतने धार्मिक स्थान पास मछली -मास का सेवन क्यों किया जा रहा है |जिसके बाद अब सिख समुदाय में बहुत रोष देखने को मिल रहा है |

Share.
Exit mobile version