जालंधर Visa Fraud: कन्हैया सहगल के खिलाफ कमिश्नरेट जालंधर के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पता चला है कि कन्हैया सहगल व उनकी टीम के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि कई शिकायतें पुलिस को मिली हैं। पुलिस के मुताबिक कन्हैया सहगल व उसके स्टाफ के खिलाफ कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रूपए के फ्राड की शिकायतें देने वाले कई शिकायतकर्ताओं को एफआईआर में बतौर गवाब रखा गया है।
जालंधर के पुरानी सब्जी मंडी में कन्हैया सहगल का मोबाइल कारोबार रहा। कुछ समय पहले कन्हैया सहगल ने दी वीज़ा हाऊस के नाम से इमीग्रेशन का कारोबार शुरू कर लिया। कमिश्नरेट जालंधर के सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र ने बताया कि पिछले काफी समय से पुलिस के पास दी वीज़ा हाऊस के सुरिन्द्र सहगल उर्फ कन्हैया के खिलाफ शिकायतें आई रही थी।
इंस्पेक्टर सुरिन्द्र के मुताबिक कन्हैया सहगल व उनकी टीम द्वारा लोगों को कनाडा भेजने का झांसा देकर एक एक लाख सवा सवा लाख रूपए कई लोगों से लिए। लेकिन बाद में न तो विदेश भेजा और न ही रूपए वापस किए। कई लोगों के पासपोर्ट भी पेमेंट के साथ लिए गए। इंस्पेक्टर सुरिन्द्र ने बताया कि पुलिस को मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनज़र सीआईए स्टाफ द्वारा द वीज़ा हाऊस के मालिक सुरिन्द्र उर्फ कन्हैया सहगल व उनके कर्मचारियों के खिलाफ फ्राड का केस दर्ज कर लिया ग है।