Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई को उनके ही विभाग में तैनात अफसर हवा निकालने में जुटे हैं। हैरानी तो यह है कि विजीलैंस विभाग को पुडा में तैनात अफसरों और इंजीनियरों की करतूतें नहीं दिख रही हैं। जिससे पुडा के कुछ अफसर कालोनाइजरों और बिल्डरों से सांठगांठ कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

ताजा मामला जालंधर में होशियारपुर रोड पर झंडू सिंघा के पास बन रही एक कामर्शियल इमारत का है। जालंधर के एक ट्रैवल एजैंट द्वारा जंडूसिंघा रोड पर टीआर वर्ल्ड वाटर पार्क के सामने बनाई जा रही कामर्शियल इमारत की शिकायत के बाद भी पुडा के अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने इस इमारत की शिकायत मुख्यमंत्री दफ्तर से लेकर जेडीए की प्रशासक दीपशिखा शर्मा से की थी, लेकिन पुडा के कुछ अफसर ट्रैवल एजैंट से मिलकर नोटिस नोटिस का खेल शुरू कर दिया। दीपशिखा शर्मा के आदेश पर बिल्डिंग मालिक को नोटिस तो भेजा गया, लेकिन न तो बिल्डिंग का काम रुकवाया गया और न ही बिल्डिंग को सील की गई।

पुडा को दो अफसरों की मेहरबानी से शिकायत के बाद भी अवैध रूप से उक्त कामर्शियल इमारत बनकर तैयार हो गई। शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने बताया कि उसने पुडा दफ्तर के कई चक्कर लगाए कि आपके नोटिस के बावजूद उक्त ट्रैवल एजैंट अपनी अवैध इमारत का निर्माण कार्य जारी किए है। लेकिन पुडा के अधिकारी उसे यही कहते रहे कि हम उसे नोटिस भेज रहे हैं। यहां तक कि पुडा के कर्मचारी उसकी इमारत के गेट पर नोटिस चिपका आए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे शक है कि या तो पुडा के अधिकारियों ने अवैध इमारत के निर्माणकर्ता के साथ सैटिंग की है या फिर उसे पुडा का कोई डर ही नहीं था। इसलिए उसने कई नोटिसों के बाद भी अपना काम जारी रखा और आज उसकी इमारत पूरी तरह बनकर तैयार है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब पुडा के अफसर कह रहे हैं कि हमने तहसीलदार को लिखा है कि इस इमारत का रिकार्ड दिया जाए ताकि अवैध इमारत के निर्माणकर्ता पर एफआईआऱ दर्ज करवाई जा सके।

शिकायतकर्ता ने कहा कि पुडा के कर्मचारी शिकायतकर्ता को धोखा दे रहे हैं। जब इमारत बन रही थी तो उसका काम रोका नहीं अब जब बनकर तैयार हो गई है तो उसके निर्माणकर्ता पर केस दर्ज करने का ड्रामा करके मामले मे अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मामले बारे पुडा के संबंधित कर्मचारी व अधिकारी की शिकायत उन्होने विजीलैंस और मुखयमंत्री को भेजी है और सारे मामले की जांच करने की मांग की गई है।

Share.
Exit mobile version