Public Updates ( काजल तिवारी ) -: मोमोज खाने वाले लोगो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है | आपको बता दे की जालंधर शहर के मॉडल टाउन मार्किट में उस समय बवाल मच गया है, जब मोमोस खाने आए शख्श को मोमोज के बीच से कीड़े मिले | इस घटना की फोटो सामने आया है |
बताया जा रहा है कि यहाँ मार्किट में लगे कार्ट से मोमोज खाने आया था | जैसे ही वह मुँह में डालने लगा तो उसने कीड़ा देख लिया और फिर शोर मचाने लगा |
जब आस – पास के लोग आये तो कार्ट चालक ने मना कर दिया कीड़ा निकलने से परन्तु उसने बाद में मान लिया की मोमोज में कीड़ा था | जिसके बाद इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है |