Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर द्वारा पराली जलाने पर लगाई गई पाबंदी और लागू की गई धरा 144 का उल्घंन करते हुए पराली को आग लगाने के आरोप में अलग अलग थानों में पुलिस ने 10 लोग के खिलाफ 188 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है |
जानकारी के अनुसार देते हुए एस पी इन्वेस्टीगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया की फिरोजपुर के गांव दुल्चीके , गांव अक्कु वाला ,घोडा चक्का, गांव लोहगढ़ गांव, लल्ले गांव बंडाला ने बंब, गांव सूखे वाला, गांव हामद वाला, गांव महिमा और गांव मोतीवाला में किसानो द्वारा अपने खेतो में पराली को आग लगाई गई, जिसे लेकर सम्बंधित थानों की पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों और हरबंस लाल के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है |
Advertisement
Advertisement