Jalandhar Fraud Agent: जालंधर महानगर में आए दिन एजेंटो द्वारा आम जनता के साथ ठगी के मामले सामने आते रहते है। बता दें की आर्यन अकादमी पर पहले भी ठगी के मामले थाने में दर्ज हुए थे। लेकिन उनके द्वारा राजीनामा के बाद वह फिर से छूटकर वापिस आ गये। मिली जानकरी के अनुसार बता दें की यह ठगी एक वायरल इन्फ्लुएंसर के साथ की गई थी। जिसके परिवार के साथ मारपीट की गई थी और धोखाधड़ी भी।
वही कुछ समय बाद फिर से खबर सामने आई है की एक लड़की आर्यन्स अकादमी अपना वीजा लगवाने के लिए आई थी लेकिन बहुत समय हो गया उस लड़की का वीजा नहीं आया जिसके बाद गुस्साएं हुए परिवार के लोगो ने आर्यन्स अकादमी के ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ की है। पब्लिक उपदटेस टीवी चैनल राही आर्यन अकादमी के मालिक से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर नहीं मिल पाया है।
देखा जाए तो अब जनता को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहें हैं। देखा जाए तो लोग राजीनामा करवा देते है लेकिन जब उनको उनका पैसा मिल जाता है तो वह भूल जाते है। जिसकी वजह से कोई और इस ठगी का शिकार हो जाता है।